धौलपुर. जिले के बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया है. कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने 29 सितंबर 2020 को हुए उप सरपंच के चुनाव में आयोग के कर्मचारियों पर धांधली का आरोप लगाए हैं. साथ ही ग्रामीणों ने चुनाव को निरस्त करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि एक वार्ड पंच की अनुपस्थिति में पोलिंग पार्टी ने उपसरपंच का चुनाव कराया है. जिसे लेकर ग्रामीणों मैं भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
कलेक्टर को शिकायत पत्र देने पहुंचे लोगों ने बताया 28 सितंबर 2020 को बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां में सरपंच का चुनाव हुआ था. सरपंच का चुनाव होने के बाद 29 सितंबर को 10:00 बजे से उपसरपंच का चुनाव कराया जा रहा था. शिकायत पत्र में लोगों ने बताया कि 28 सितंबर 2020 को हुए चुनाव का नामांकन 19 सितंबर 2020 को हुआ था. जिसमें वार्ड संख्या 9 से प्रवेंद्र कुमार निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित हुआ था. वार्ड पंच चुने जाने के बाद प्रवेंद्र दिल्ली चला गया.