राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा का लगाया आरोप, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बटीकरा के ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि राजकीय कर्मचारियों की पत्नियों के नाम से मस्टर रोल भरकर राशि हड़पी जा रही है. साथ ही जॉब कार्ड बनाने के लिए भी रिश्वत ली जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

धौलपुर में मनरेगा योजना, villagers accused of fraud in mgnrega, dholpur news
मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा का आरोप

By

Published : Jun 22, 2020, 6:33 PM IST

धौलपुर.जिले के सरमथुरा उपखंड की ग्राम पंचायत बटीकरा 10 से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने राजकीय कर्मचारियों की पत्नियों के नाम से फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि हड़पने का आरोप लगाया है. पंचायती राज विभाग और मेट कर्मचारियों की मिलीभगत से राजकीय राशि को हड़पा जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने शिकायत पत्र पेश किया है.

मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा का आरोप

सरमथुरा उपखंड की ग्राम पंचायत बटीकरा ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि, मनरेगा योजना के अंतर्गत राजकीय कर्मचारियों की पत्नियों के नाम से फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि को उठाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया पंचायत के अंतर्गत चल रहे मनरेगा कार्यों में वन विभाग और ग्राम पंचायत की ओर से कार्य कराए जा रहे हैं. मनरेगा कार्यों में राज्य कर्मचारियों की पत्नियों के नाम से फर्जी तरीके से अंकित कर पंचायती राज और वन पंचायत मेट की मिलीभगत से राजकीय राशि को उठाया जा रहा है.

ये पढ़ें:धौलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

ग्रामीणों ने बताया पंचायत के पात्र और अभावग्रस्त परिवारों को मनरेगा योजना पर नहीं जोड़ा जा रहा है. विभाग की मिलीभगत से रसूखदार और दबंग लोगों को फर्जी तरीके से मस्टर रोल दी गई. वहीं ग्रामीणों ने मनरेगा मेटो पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जॉब कार्ड बनाने के बदले में रिश्वत की राशि मांगी जाती है. रिश्वत नहीं देने पर जॉब कार्ड जारी नहीं किया जा रहा है. जिससे आक्रोशित ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर दोषी मनरेगा मेट और राजकीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के पात्र और अभाव ग्रस्त परिवारों के लिए मनरेगा योजना में जॉब कार्ड दिलाने की मांग भी रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details