बसेड़ी (धौलपुर).सरमथुरा उपखंड़ में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से झिरी और मदनपुर पंचायत के कई गांवो में बाढ़ के हालात है. पंचायतों के आस-पास के गांव पूरी तरह चंबल नदी के प्रभाव क्षेत्र में है. झिरी पंचायत में सात गांव और मदनपुर पंचायत के चार गांव पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गए है. वहीं बाढ़ से जनहानि रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. प्रशासन की ओर से नाव के माध्यम से गांवों तक पहुंचकर हालात का जायजा लिया जा रहा है. नदी के बढ़ रहे जलस्तर से सबसे ज्यादा ग्रामीणों की फसल बर्बाद हो रही है. जिन्हें पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ढांढस बंधाते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि सोमवार को एसडीएम जगदीश गुर्जर, डीएसपी भूपेन्द्र शर्मा ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मदनपुर के कारीतीर, भूराकापुरा और चंद्रपुरा में पहुंचकर गांवो में अलर्ट जारी किया. वहीं लोगों को घर खाली करने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का सुझाव दिया. कारीतीर में चंबल नदी के उफान को देख एसडीएम ने ग्रामीणों को राज्य सरकार से पूरी सहायता दिलाने आश्वासन दिया. एसडीएम ने लोगों की तकलीफ को देखकर चंबल नदी से प्रभावित गांवों के परिवारों को खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने और परिवार के प्रत्येक मुखिया को बृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
ये पढे़ं:धौलपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 40 लाख के अवैध गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा
ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि साहब चंबल नदी में प्रति एक घंटा में 1 फीट पानी का इजाफा हो रहा है. एसडीएम ने चार घंटे तक कारीतीर, भूराकापुरा में कैंप कर हालात का जायजा लिया. साथ ही लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों और ग्राम प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए. प्रभावितों को रेस्क्यू चलाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. आंगनबाड़ी केन्द्रों के अलावा सुरक्षित भवनों को अधिकृत कर लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस मौके पर डॉ. गौरव मीणा, ब्रजेश लवानियां, सचिन शर्मा, राजपाल सिंह सहित एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही.
ये पढे़ं:चंबल नदी का जल स्तर बढ़ा, आसपास के कई गांवों में अलर्ट जारी