धौलपुर.31 मार्च 2022 को गुर्जरों के हीरो किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया. मृत्यु से पहले उन्होंने बेटे विजय बैंसला से एक वचन लिया था. कहा था- मौत के बाद पूरे प्रदेश में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जाए. बेटे विजय बैंसला पिता की आखिरी ख्वाहिश के साथ ही राजनैतिक तौर पर अपनी जमीन पुख्ता करने की कोशिश में भी हैं. यही वजह है कि वो धौलपुर आए. देवनारायण मंदिर में अपने लोगों को इकट्ठा किया, उनसे सलाह मशविरा किया. हालांकि ये सब कुछ कलश यात्रा को लेकर था.
जिले के बाड़ी उपखंड पर देवनारायण भगवान के मंदिर पर एमबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला पहुंचे. इस दौरान गुर्जर और एमबीसी समाज के युवा कार्यकर्ताओं सहित समाज के सभी लोगों ने उनका स्वागत ( Dholpur Welcomed Vijay Bainsla) किया. विजय बैंसला ने समाज के लोगों के साथ बैठक कर किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि कलश यात्रा की तैयारी को लेकर समाज के सभी बुजुर्गों से सलाह मशविरा किया. पूरे राजस्थान में निकलने वाली अस्थि कलश यात्रा के विषय में उन्होंने समाज के सभी युवा वर्ग से मीटिंग (Preparations for the ashes kalash yatra of Kirodi Bainsla ) की.