धौलपुर.कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला सोमवार को निजी दौरे पर रहे. उन्होंने एसपी केसर सिंह शेखावत से मुलाकात कर बजरी परिवहन करने वाले लोग और पुलिस में हुई मुठभेड़ में मारे गए 2 लोगों की निष्पक्ष जांच की मांग की. घटना में दो लोगों की मौत हुई थी. गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था. प्रकरण की जांच जारी है. अभी तक फॉरेंसिक रिपोर्ट पुलिस विभाग को नहीं मिली है. लंबित पड़े मामले में गुर्जर समाज के नेता विजय बैंसला ने त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.
धौलपुर पहुंचे विजय बैंसला, समाज के दो लोगों की मौत मामले में SP से की मुलाकात
कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला सोमवार को निजी दौरे पर रहे. उन्होंने एसपी केसर सिंह शेखावत से मुलाकात कर बजरी परिवहन करने वाले लोग और पुलिस में हुई मुठभेड़ में मारे गए 2 लोगों की निष्पक्ष जांच की मांग की.
विजय बैंसला ने बताया 30 अगस्त 2019 को बसंई डांस थाना क्षेत्र में बजरी का परिवहन कर रहे लोग और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हुई थी. जिसमें गोली लगने से गुर्जर समाज के 2 युवाओं की मौत हुई थी. तत्कालीन समय में मामले ने भारी तूल पकड़ा था. तत्कालीन समय के रहे उपमुख्यमंत्री पायलट ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन वर्ष 2019 से मामला लंबित चल रहा है.
पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
बैंसला ने बताया सोमवार को एसपी केसर सिंह शेखावत से मुलाकात की है. मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी तक पेंडिंग पड़ी हुई है. जिसके बारे में एसपी से चर्चा की गई. उन्होंने बताया तत्कालीन समय में गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किए गए थे. दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की गई है.