राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस की साख पर लगा बट्टा, ट्रैफिक पुलिस कर्मी का अवैध वसूली का वीडियो वायरल - अवैध वसूली

धौलपुर के ट्रैफिक पुलिस कर्मी का अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मामला शनिवार का है जिसमे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी कंटेनर चालक को रोककर पैसे की डिमांड कर रहा है.

dholpur news, Dholpur traffic police
धौलपुर पुलिस

By

Published : Jun 28, 2021, 12:02 AM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Mumbai National Highway) पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी का कंटेनर चालक से अवैध वसूली का वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया. वायरल वीडियो से जिले की पुलिस की साख पर सवाल उठ रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ने पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही तत्काल लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, ग्वालियर की तरफ से धौलपुर जा रहे कंटेनर को ओवरब्रिज के पास बाइक सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकवाया. नीचे उतरने को कहने के साथ पैसे की मांग की. जब कंटेनर चालक ने रुपये की रसीद मांगी, तो पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक इंचार्ज के नाम से हवाला देकर देने से मना कर दिया.

पढ़ें: Viral Video: भरतपुर में चोरों को बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अज्ञात राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिसकर्मी एवं कंटेनर चालक के लेनदेन का वीडियो वायरल होने से ट्रैफिक पुलिस में हड़कंप मच गया.

धौलपुर पुलिस

ट्रैफिक इंचार्ज यशपाल गुर्जर ने पुलिसकर्मी को दोषी मानते हुए कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करा दिया. साथ ही इस बारे में पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया. एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक को सौंपी गई है. जांच अधिकारी ने बताया कि जांच में मामला सही पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details