राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: चंबल नदी के बीहड़ में युवक के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार - dholpur news

धौलपुर में निहालगंज क्षेत्र के चंबल नदी के बीहड़ों में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन-चार आरोपी एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 9, 2020, 8:48 PM IST

धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के चंबल नदी के बीहड़ों में 24 वर्षीय युवक के साथ चार युवकों द्वारा बेरहमी से डंडों और थप्पड़ों से मारपीट करने के पांच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वायरल हुए वीडियो के अंतर्गत तीन से चार युवक एक युवक की बेरहमी से अलग-अलग स्थानों पर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं पीड़ित युवक ने आरोपियों पर गड्ढे में भरे पानी में पेशाब कर चार बार उसका का मुंह पकड़ कर पेशाब के पानी में डुबोने का भी आरोप लगाया है. आरोपियों के पांच वीडियो जिलेभर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल में हो रहे हैं. वायरल हुए वीडियो को देखकर पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मारपीट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पहला वीडियो 38 सेकंड का है, जिसके अंतर्गत एक युवक के हाथ में मोटा ड़ंडा है और दूसरा युवक पीड़ित को पकड़े हुए. इस दौरान पीड़ित बार-बार गुहार करते हुए बोल रहा है. इसी दौरान आरोपी ने पीड़ित को गाली देते हुए पैर में जोर से डंडा मार दिया. वही दूसरा आरोपी झंडा को पकड़कर पीड़ित को छोड़ने की भी बात कह रहा है. वहीं अन्य वीडियो में आरोपी पीड़ित से पैर पकड़वा कर माफी मंगवा रहे हैं. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों पर पेशाब से भरे गड्ढे में मुंह डुबोने की बात भी कह रहा है.

पढ़ें:कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग, चिकित्सकों दी गई विशेष ट्रेनिंग

पीड़ित के अनुसार वो एक दावत के कार्यक्रम में शामिल होने गया था. जहां पहले से ही उसको कालिया रईस और अन्य लोग मिल गए. पीड़ित ने बताया कि उसने अपने परिचित से मजाक किया तो रईस ने उसको चांटा मार दिया. रईस के जाने के बाद कालिया से भी पीड़ित का विवाद हो गया. जिसके बाद वो उसे बहाने से बाइक पर बैठाकर वाटर वर्क्स चौराहे पर ले गए. जहां लाठी-डंडों और घूंसों से जमकर मारपीट की गई.

पढ़ें-जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर

लेकिन, इस दौरान आरोपियों को पुलिस की गाड़ी दिखाई दी तो आरोपी पीड़ित को बाइक पर बैठाकर चंबल नदी के बीहड़ों में ले गए. जहां चारों आरोपियों ने पीड़ित की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की. पूरे घटनाक्रम के आरोपियों ने 5 वीडियो मोबाइल द्वारा बनाये. जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल हुए वीडियो को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीड़ित ने अभी तक कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी है. साथ ही वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करा दिया है, जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details