राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: युवक को जंगल ले जाकर बेरहमी से पीटने का Video Viral, आरोपी फरार - Rajasthan News

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश लादेन एक युवक को जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीट रहा है और फिर पानी की बोतल से यूरिन भी पिलाता है. घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही है. इसकी जानकारी के बाद पुलिस बदमाश के साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकर मुख्य आरोपी लादेन फरार चल रहा है. धौलपुर एसपी ने आरोपी के सर पर 5 हजार का इनाम रखा है.

Video of dholpur laden goes viral, धौलपुर लादेन का वीडियो वायरल, धौलपुर वीडियो वायरल, Dholpur news
मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 25, 2020, 9:08 AM IST

धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना इलाके के लालौनी निवासी इनामी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन के द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर जंगल में बेरहमी से मारपीट और यातना देने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक को बदमाश लादेन और उसके साथियों के द्वारा अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर न केवल बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि यातना देते हुए युवक को पानी की बोतल से पेशाब पिलाया गया.

मारपीट का वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही है. जिसे लेकर युवक के द्वारा कंचनपुर थाने पर बदमाश लादेन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है, लेकिन बदमाश लादेन पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार बना हुआ है. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से बदमाश लादेन की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है. उसके बावजूद बदमाश लादेन अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है.

ये पढ़ें:गुलाबी नगरी में महीनों बाद आज से गूंजेंगी शहनाइयां, लेकिन इन शर्तों के साथ...

बता दें कि युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में खलबली मची हुई है. घटना 2 अक्टूबर की बताई जाती है. जब गांव बुधुआ का नगला निवासी कान्हा ठाकुर बाइक से धौलपुर जा रहा था, तब रास्ते में अरुआ नाले के पास छुप कर बैठे बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन पुत्र बने सिंह गुर्जर ने साथियों के साथ बाइक से जा रहे कान्हा को रोक लिया और उसे अगवा कर सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसने अपने साथियों के साथ युवक को लाठी-डंडों से मारा-पीटा और यातना देते हुए उसे पानी की बोतल में भरा हुआ पेशाब पिलाने की कोशिश की. बदमाश लादेन और उसके साथी कान्हा को अधमरा छोड़कर फरार हो गए.

घटना के 52 दिन बाद किया वीडियो वायरल

बदमाश लादेन गुर्जर ने घटना के 52 दिन बाद युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में बदमाश लादेन युवक को यातना देने के साथ 9 माह पूर्व गांव बुधवा का नगला में ग्रामीणों के द्वारा उसके साथ की गई मारपीट की घटना याद दिलाते हुए घटना का बदला लेने की बात कही जा रही है. वीडियो में बदमाश लादेन ग्राम पंचायत में हुए सरपंची चुनाव को लेकर युवक के द्वारा समर्थन किए गए प्रत्याशी का नाम लिया गया है.

घटना की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक कान्हा को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी लादेन और उसके साथियों के खिलाफ युवक का अपहरण एवं मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details