धौलपुर. जिले में शुक्रवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने विभिन्न राजकीय कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने राजकीय पीजी कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों को व्यवस्था सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कुलपति ने स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए सैटेलाइट ऑफिस शुरू करने का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौर में स्टूडेंट्स को इससे बड़ी राहत मिलेगी.
स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रोफेसर धाकरे ने कहा कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में छात्र हित सर्वाेपरि है. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संकट काल में सेफ कैंपस टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ये टास्क फोर्स छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एक विशेष एसओपी तैयार करेगी, जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके.
पढ़ें:सप्ताह में 2 दिन बाड़मेर से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन
प्रोफेसर धाकरे ने बताया कि धौलपुर जिले के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां विश्वविद्यालय का सैटेलाइट ऑफिस खोला जाएगा. इस ऑफिस में सप्ताह के एक दिन विश्वविद्यालय के उप या सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी बैठकर स्टूडेंट्स की समस्याओं की सुनवाई करेंगे. साथ ही समस्या का मौके पर ही समाधान किया जाएगा.