राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: एनएच 11B पर सब्जी से भरा टैंपो मवेशी पर चढ़ा, एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल - dholpur road accident

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 B स्थित गोशाला के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक हो गया. जिसमें एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई.

vechile accident on nh 11 b in dholpur, धौलपुर के एनएच 11 पर सड़क दुर्घटना

By

Published : Oct 17, 2019, 2:51 PM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के NH-11 B पर सब्जी से भरा टैंपो हाइवे पर मवेशी के ऊपर चढ़ गया. इस हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया.

सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की हो गई मौत

पढ़ें- धौलपुर: अवैध हथियार रखने के आरोप में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव घड़ी खिराना निवासी महावीर पुत्र छिद्धाराम एवं समय सिंह पुत्र जगराम बाड़ी से टैंपो में सब्जी भरकर धौलपुर की तरफ आ रहे थे. रात का अंधेरा होने के कारण एनएच 11-बी स्थित गौशाला के पास हाईवे पर मवेशी पर टेंपो चढ़ गया. टेंपो बेकाबू होकर हाईवे से नीचे गड्ढे में पलट गया. हादसे में 50 वर्षीय महावीर की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- धौलपुर एसपी की अनूठी पहल, महिला पुलिसकर्मियों के लिए करवा चौथ पर अवकाश घोषित

वहीं दूसरा युवक समय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर ग्रामीण मौके पर पहुंच टेंपो के नीचे से दबे हुए युवक को बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी गयी. मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. गुरुवार सुबह पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सुपुर्द कर दिया है. वहीं घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details