राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे पहुंचीं धौलपुर, पूनिया समर्थक नेता रहे दूर - Rajasthan Hindi news

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार देर शाम धौलपुर पहुंचीं. राजे के पहुंचने (Vasundhara Raje reaches Dholpur) पर स्वागत के लिए केवल उनके समर्थक ही पहुंचे. जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के समर्थक नेता दूरी बनाए रहे.

Vasundhara Raje reaches Dholpur
Vasundhara Raje reaches Dholpur

By

Published : Oct 1, 2022, 9:06 PM IST

धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार देर शाम धौलपुर पहुंचीं. हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंची वसुंधरा राजे का (Vasundhara Raje reaches Dholpur) उनके समर्थकों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान जिला भाजपा एक बार फिर दो गुट में नजर आई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुट के नेता व संगठन पदाधिकारी दूरी बनाए रहे. ये पूर्व सीएम का निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है.

पूर्व सीएम के पहुंचने पर पुलिस लाइन पर एसपी धर्मेंद्र सिंह समेत प्रशासन के अन्य अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की. वसुंधरा के निजी सचिव नीलू ने बताया उनका धौलपुर का निजी कार्यक्रम है. वसुंधरा राजे अष्टमी को मध्य प्रदेश के पीतांबरा पीठ पूजा अर्चना करने जाएंगी. परिवार के साथ उनका पूजा अर्चना का कार्यक्रम रहेगा. इस दौरान निज निवास राज निवास पैलेस पर समर्थकों से मुलाकात भी करेंगी. सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले के राजनीतिक हालातों का वसुंधरा फीडबैक लेंगी. वसुंधरा राजे के धौलपुर पहुंचने पर उनके समर्थक ही मौके पर मौजूद रहे. जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया गुट के नेता, जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा समेत संगठन के कई अन्य पदाधिकारी दूरी बनाए रहे.

पढ़ें. Vasundhara In Banswara: पूर्व सीएम ने किए मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन, गर्भ गृह में की विशेष पूजा अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details