पुलवामा शहीदों की याद में पूर्व सीएम राजे नहीं मनाएंगी जन्मदिन...3 दिवसीय दौरे पर पहुंची धौलपुर - राजस्थान
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंची. पूर्व सीएम राजे मध्य प्रदेश पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन करने के बाद धौलपुर पहुंची. राज निवास पैलेस के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं में गर्मजोशी से स्वागत किया.
![पुलवामा शहीदों की याद में पूर्व सीएम राजे नहीं मनाएंगी जन्मदिन...3 दिवसीय दौरे पर पहुंची धौलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2632169-119-c2ec49c6-dc42-486d-8ab1-fd3f91b1b5ca.jpg)
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
धौलपुर.गौरतलब है कि 8 मार्च को राजे का जन्मदिन है. लेकिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए और कई गंभीर रूप से जख्मी. जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्रइक की. तभी से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे