राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे ने धौलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, ये थी खास वजह - vasundhara raje

वसुंधरा राजे मंगलवार शाम को धौलपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात. इसकी कुछ खास वजह मानी जा रही है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

By

Published : Apr 16, 2019, 11:55 PM IST

धौलपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार देर शाम हेलीकॉप्टर द्वारा धौलपुर पहुंची. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने राजे का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद राजे राज निवास पैलेस के लिए रवाना हो गईं.

वसुंधरा राजे ने धौलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

गौरतलब हो कि वसुंधरा राजे का दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ है. हाल ही में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक अब्दुल सगीर ने भाजपा से इस्तीफा देकर जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है. विधायक के इस्तीफे से भाजपा को काफी नुकसान हुआ है. जिले में भाजपा एक तरह से बिखर चुकी है. राजे का दौरा इसे लेकर माना जा रहा है.

वहीं राजे कल यानि बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी. साथ ही करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. मनोज राजोरिया को वसुंधरा का काफी नजदीकी माना जाता है. राजोरिया के चुनाव की रणनीति को लेकर वसुंधरा का दौरा माना जा रहा है. इस मौके पर पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी और भाजपा नेता अशोक शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details