राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में गांधी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सफाई, कांग्रेसियों ने बापू के सिद्धांतों पर चलने की ली शपथ - gandhi jayanti news

धौलपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. जिले भर की सरकारी संस्थाओं के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी राष्ट्रपिता गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

गांधी जयंती कार्यक्रम खबर, gandhi jayanti program news

By

Published : Oct 2, 2019, 2:50 PM IST

धौलपुर.जिले भर में गांधी जयंती बड़े ही जोर शोर से मनाई गई. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही भाजपा कार्यालय पर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया और भाजपा नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई. वहीं कांग्रेसियों ने बापू को याद कर सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली.

जिले भर में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

सफाई अभियान के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर आमजन से देश और राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की अपील की गई. कांग्रेसियों ने भी बापू की जयंती बड़े आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई. साथ ही महात्मा गांधी के चित्र पर माला अर्पित कर याद किया गया. इस मौके पर समस्त कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली.

पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर CM गहलोत ने 'बापू' की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन भी अग्रणी रहा. जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल के नेतृत्व में शहर के गांधी पार्क में बापू की 150वी जयंती मनाई गई. प्रशासन कर्मचारियों और अधिकारियों ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. इसके साथ ही जिले के बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा मनिया, मांगरोल में भी बापू की जयंती मनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details