धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे के पास शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे व्यक्ति को वाहन का इंतजार करते समय सड़क पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. दुर्घटना में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना बीती रात की बताई जा रही है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय रामनाथ पुत्र राम प्रसाद निवासी बादलपुर बुधवार को हवेली के नगला गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था. शादी समारोह में शामिल होकर रामनाथ वापस घर लौट रहा था. बसई नवाब कस्बे के पास सड़क पर सवारी का इंतजार करने लगा. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था.