धौलपुर.जिले के एनएच 123 पर कैथरी बॉर्डर के पास गुरुवार रात 24 वर्षीय बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय ले गई. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना पर परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ेंःसीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय सूरज गुरुवार को अपनी बहन से मिलने झार पुरा गांव गया था. युवक बाइक से गुरुवार रात वापस आ रहा था. रात करीब 10 बजे के आसपास के कैथरी बॉर्डर के पास धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने दुर्घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची औक ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा घायल बाइक सवार को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय ले गई. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसके शव का शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर
भीलवाड़ा में कोटा-चित्तौड़गढ़ रिंग रोड पर एक पत्थर से भरे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौक पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं सूचना पर सीओ सिटी भवर रणधीर सिंह नरूका, सिटी कोतवाली थाना रबारी नेमीचंद चौधरी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया.
पढ़ेंःसीएम शिवराज सिंह का कोटा दौरा, स्पीकर बिरला के पिता के निधन पर कैलाश चौधरी और संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने जताया शोक
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने कहा कि हुसैन कॉलोनी निवासी शाहिद, अमन और मुनाफ पठान पंचवटी कॉलोनी इलाके में स्थित कनक पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए बेकाबू होकर पलट गई. जिसके कारण अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाहिद और मुनाफ गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली और क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है.