धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच-11 बिश्नोदा गांव के पास अज्ञात वाहन ने 36 वर्षीय बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. मृतक की शिनाख्त कर पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक गांव दीनपुर निवासी 36 वर्षीय राम नरेश बाइक द्वारा अपनी ससुराल बाड़ी के लिए रवाना हुआ था. युवक जैसे एनएच-11 B पर बिश्नोदा गांव के पास पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई.