राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत - बाइक सवार की हुई मौत

धौलपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक आज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

unknown vehicle killed a bike rider, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Jun 22, 2020, 3:22 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच-11 बिश्नोदा गांव के पास अज्ञात वाहन ने 36 वर्षीय बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. मृतक की शिनाख्त कर पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

धौलपुर में सड़क हादसे में एक की मौत

जानकारी के मुताबिक गांव दीनपुर निवासी 36 वर्षीय राम नरेश बाइक द्वारा अपनी ससुराल बाड़ी के लिए रवाना हुआ था. युवक जैसे एनएच-11 B पर बिश्नोदा गांव के पास पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई.

उधर, अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बाइक सवार की हुई मौत

पढ़ेंःसेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. मृतक के परिजन जिला अस्पताल में पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details