राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

धौलपुर में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Unknown vehicle hit bike rider, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Feb 25, 2020, 11:52 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग करौली-धौलपुर एनएच 11बीं पर एक सड़क हादसा हो गया. जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी दी. जिसमें 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

वहीं घटना की सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया. साथ ही मृतक के शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतक के शव को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मृतक योगेंद्र सिंह अपनी साली की शादी में सम्मलित होने के लिए आया हुआ था, लेकिन किसी कारण से धौलपुर जाते समय नेशनल हाईवे एनएच 11बीं पर स्थित गुर्जर खानपुर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 2 साल बाद फिर आएंगे पाक जायरीन, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

वहीं बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details