राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Dholpur: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई घायल - सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर जाटोली गांव के पास एक बाइक सवार भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार (Unknown vehicle hit bike in Dholpur) दी. इस दुर्घटना में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Unknown vehicle hit bike in Dholpur
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई घायल

By

Published : Nov 1, 2022, 7:12 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर जाटोली गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार (Unknown vehicle hit bike in Dholpur) दी. जिला अस्पताल में बहन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं भाई का उपचार किया जा रहा है. भाई बाइक पर बैठाकर बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था.

परिजनों से मिली जानकारी में लोहारी निवासी मुकेश शर्मा, बहन प्रीति पत्नी कमल किशोर कटारा को बाइक पर बिठाकर मंगलवार को उसके ससुराल खेरली छोड़ने जा रहा था. बाइक सवार भाई-बहन जैसे ही जाटोली गांव के पास पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचित कर दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें:Road Accident in Dholpur: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत...एक घायल

चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रीति को मृत घोषित कर दिया. भाई को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल से शव गृह में रखवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details