धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां दोनों घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन घायलों की स्थिति ज्यादा खराब होने पर परिजन नजदीकी शहर ग्वालियर ले गए. जहां उपचार के दौरान 26 वर्षीय साले ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-अंता में नेशनल हाईवे 27 पर दो वाहनों में भिड़ंत, 2 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक जिले के अलेपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र दीनदयाल अपने जीजा 20 वर्षीय संतोष पुत्र गोपाल सिंह को बाइक पर बैठाकर धौलपुर शहर से अपने गांव अलेपुरा की तरफ रवाना हुआ था. लेकिन सदर थाना इलाके के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा साले को टक्कर मार दी.