धौलपुर.जिले केसरमथुरा कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक पर जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मारी (Unknown miscreants shot the bike rider) दी. घटना से बाजार में दहशत फैल गई. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के मुताबिक कल्लू पुत्र ओमप्रकाश मीणा निवासी कंचनपुरा बाइक से सरमथुरा कस्बे में जा रहा था. बाइक सवार जैसे ही बाजार में पहुंचा तो पीछे से आ रहे बदमाशों ने पीठ में गोली मार दी. फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. लहूलुहान अवस्था में बाइक सवार नीचे सड़क पर गिर गया. उधर हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालातों को देख इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.