राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नकाबपोश बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा - धौलपुर में युवक की पिटाई

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक 30 साल का युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल युवक के साथ 6 से 7 नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की थी.

youth brutally beat in dholpur,  youth brutally beat
धौलपुर में युवक को बेरहमी से पीटा

By

Published : Dec 23, 2020, 4:02 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक 30 साल का युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल युवक के साथ 6 से 7 नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

घायल युवक गुरदीप सिंह ने बताया कि वो मंगलवार को अपने घर संत नगर दयालबाग आगरा से मुरैना मध्यप्रदेश में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था. जैसे ही वह मुरैना तहसील के पास पहुंचा अचानक से एक स्कॉर्पियो आई और उसमें से 6 से 7 नकाशपोश बदमाश उतरे और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके साथ कई घंटों तक मारपीट की. बाद में आरोपी उसे अधमरा सड़क किनारे छोड़ कर भाग गए.

पढ़ें:कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को लेकर मिले अहम सुराग, एक गिरफ्तार

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि एनएच 11बी पर स्थित नयापुरा गांव से ध्वजपुरा जाने वाली सड़क पर एक युवक के घायल पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस का कहना है कि जैसे ही पीड़ित की तरफ से उनको शिकायत मिलेगी वो कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details