धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव महू के नगला में लॉकडाउन और धारा 144 के बीच शादी संपन्न कराई गई. शादी की रस्म के अंतर्गत वर और वधू पक्ष ने लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा. इस शादी में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर सभी रस्मों के निभाया. ये अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दूल्हे का नाम दीपक गोस्वामी है, जो बयाना तहसील जिला भरतपुर का रहने वाला है.
सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर हुई अनोखी शादी दूल्हे ने बताया कि पहले से ही 16 अप्रैल को शादी की तिथि निर्धारित हुई थी. शादी की रस्म को लेकर वर और वधु पक्ष ने पूरी तैयारियां भी कर ली थी. इस शादी को धूमधाम से संपन्न कराने के लिए दोनों पक्षों ने मैरिज गार्डन दावत के लिए हलवाई, डेकोरेशन, संगीत कार्यक्रम आदि की व्यवस्था भी की थी. लेकिन कुछ समय पूर्व कोरोना के संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन कर दिया गया.
पढ़ें- यह कैसी मानवताः कोरोना नेगेटिव आने के बाद भी युवक और परिजनों के साथ भेदभाव
दूल्हे दीपक गोस्वामी ने बताया कि इस दौरान शादी को निरस्त नहीं करने का फैसला लिया गया और सरकार की गाइडलाइन और लॉकडाउन की पालना करते हुए शादी की रस्म अदा की गई. शादी की रस्म के अंतर्गत सिर्फ 5 लोग ही वर-वधू पक्ष से शामिल हुए, जिसमें लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया है.
दुल्हन डिंपल ने बताया कि शादी की रस्म के दौरान लॉकडाउन की पालना का विशेष ध्यान रखा गया है. उसके अलावा सोशल डिस्टेंस के साथ ही सात फेरे लिए गए. पंडित ने वैदिक मंत्रों के साथ हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की रस्म अदा कराई गई. वहीं, जिले में ये शादी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. बड़ी बात यह रही कि शादी के अंतर्गत वर और वधु पक्ष ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा.
पढ़ें- धौलपुरः फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
इस दौरान दूल्हा और दुल्हन ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ना है, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें. कितना भी महत्वपूर्ण कार्य हो, वहां भीड़ इकट्ठा ना होने दें. ऐसे ही करके हम कोरोना की इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.