धौलपुर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से सड़क मार्ग से आज धौलपुर पहुंचे. सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री सिंधिया का जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने स्वागत किया. सर्किट हाउस के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधा दर्जन स्थानों पर भाजपा के नेताओं ने सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाड़ी में ही बैठ-बैठे हाथ हिलाकर भाजपाइयों का अभिवादन किया. हालांकि कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. मीडिया के सवाल करने पर मंत्री ने गाड़ी के शीशे भी बंद कर लिए. उसके बाद गाड़ी के काफिले को साथ लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए.