धौलपुर.जिले के बसेड़ी कस्बा में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इन अज्ञात चोरों ने कस्बे की ब्रजेश कॉलोनी में मकान मालिक और किराएदार के मकान को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख की नगदी के साथ करीब 10 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों के होश उड़ गए. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल, पीड़ितों की ओर से वारदात की सूचना बसेड़ी थाना में दे दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पीड़ित लोकेश गर्ग ने बताया कि उसके मकान में उसका परिवार और किराएदार का परिवार सो रहा था. उस दौरान बीती रात अज्ञात चोर मकान में घुस आए और लोहे की खिड़की तोड़ कर कमरे में घुसकर अंदर रखी अलमारी और बक्शे के अंदर रखे कीमती सामानों को उड़ा ले गए.