राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः नगर परिषद आयुक्त के आवास पर खड़ी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला... - खड़ी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों का हमला

धौलपुर नगर परिषद आयुक्त के आवास पर अज्ञात बदमाशों ने सरकारी गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, नगर परिषद आयुक्त ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करा दिया है.

खड़ी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों का हमला, miscreants attack on parked vehicle
खड़ी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

By

Published : Dec 7, 2020, 10:49 PM IST

धौलपुर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आमजन के साथ अब प्रशासनिक अमला भी बदमाशों के निशाने पर है. बदमाश कभी भी जिले में वारदातों को अंजाम दे जाते हैं. सोमवार को अज्ञात बदमाशों नगर परिषद आयुक्त की गाड़ी पर आवास के सामने पत्थरों से हमला कर दिया. पत्थरों से किए गए हमले में नगर परिषद आयुक्त की गाड़ी का मुख्य शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया.

खड़ी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

आयुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष दर्ज करा दी है. आयुक्त की गाड़ी पर हमला होना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने बताया गाड़ी का मुख्य शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है.

पढे़ं-सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 6 की मौत

सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात बदमाशों की जानकारी ली जा रही है. घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष पेश कर दी है. फिलहाल आयुक्त की गाड़ी पर हमला होने से प्रशासन में भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details