धौलपुर.नादनपुर थाना एरिया में बाबू महाराज मंदिर के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए. ट्राली में 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से करीब 10 लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव कोरी पुरा से सरमथुरा इलाके के बरौली गांव में शादी का भात न्योतने के लिए जा रहे थे. सरमथुरा नागपुर रोड पर स्थित बाबू महाराज मंदिर के पास ट्रैक्टर के आगे का पहिया निकल गया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली के नीचे दबे सभी महिला एवं पुरुषों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.