राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, 1 की मौत, 24 घायल - धौलपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटा

धौलपुर में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को नींद की झपकी आने पर ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई.

धौलपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटा, Tractor trolley overturned in Dholpur
धौलपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटा

By

Published : May 1, 2021, 7:28 AM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर सालेपुर गांव के पास शादी समारोह में भात देकर आ रहे महिला, पुरुष एवं बच्चों से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई.

धौलपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटा

स्थानीय ग्रामीण चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सीओ विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस गाड़ी और निजी साधनों की मदद से सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. करीब आधा दर्जन महिला और बच्चों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अब 31 मई तक होगा पंजीकरण

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव ओदी का पुरा निवासी महिला, पुरुष और बच्चे उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना इलाके के गांव भुम्मा का नगला में रिश्तेदारी में भात देने गए थे. घटना की चश्मदीद ममता ने बताया कि शादी समारोह में भात की रस्म अदा कर सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे. लेकिन शनिवार सुबह करीब 3 बजे ट्रैक्टर चालक को नींद की झपकी आ गई. सालेपुर गांव पर परौआ सड़क मार्ग के पास ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया.

अधिकांश लोग ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठे हुए थे. ट्रॉली पलटने से उसके नीचे सभी जने दब गए. दुर्घटना से मौके पर महिला और बच्चों की चीख-पुकार निकल गई. सालेपुर गांव के ग्रामीण चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराकर निजी स्तर पर ट्रॉली के नीचे से फंसे हुए लोगों को निकालने का रेस्क्यू चलाया. उधर मामले की सूचना पाकर सीओ विजय कुमार एवं थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ट्रॉली के नीचे से रेस्क्यू किया. दो एंबुलेंस गाड़ी और एक प्राइवेट वाहन की ओर से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. जहां 35 वर्षीय महिला जय देवी का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

करीब आधा दर्जन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सड़क हादसे में 17 वर्षीय मुश्कान पुत्री महेंद्र कुशवाह, 35 वर्षीय रामा पत्नी रंजीत कुशवाहा, 12 वर्षीय विजय पुत्र गोवर्धन कुशवाह, 35 वर्षीय पूनम देवी पत्नी ग्यासी राम कुशवाह, 16 वर्षीय लाल सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह कुशवाह, 36 वर्षीय मीना पत्नी छीतरिया कुशवाह, 11 वर्षीय अंजलि पुत्री छीतरिया कुशवाह, 50 वर्षीय महेंद्र पुत्र रामजीलाल कुशवाह, 28 वर्षीय लोहरी पत्नी सतीश कुशवाह, 8 वर्षीय गुंजन पुत्री महेंद्र कुशवाह, 8 वर्षीय प्राची पुत्री वीरू, 5 वर्षीय भावना पुत्री वीरू, 65 वर्षीय विद्या देवी पत्नी हेम सिंह कुशवाह, 20 वर्षीय पूजा पत्नी लाल सिंह कुशवाह, 50 वर्षीय बरफो पत्नी निरोती कुशवाहा, 25 वर्षीय पिंकी पत्नी वीरू एवं 12 वर्षीय प्रीति पुत्री इंद्रजीत कुशवाह घायल हो गए. करीब आधा दर्जन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें-Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका

ट्रॉली के डाले के नीचे गेहूं की बोरी आने से बची सभी की जाने

एक्सीडेंट इतना भीषण और दर्दनाक था कि कई लोगों की जानें जा सकती थी, लेकिन ट्रॉली के अंदर गेहूं के बोरे रखे हुए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही बेकाबू होकर पलटा तो गेहूं की बोरी ट्रॉली के डाले के नीचे आ गई. जिससे ट्रॉली का एक तरफ का हिस्सा सड़क से ऊपर अधर रह गया. जगह मिलने पर ग्रामीणों ने उसी स्थान से फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया. करीब 5 घायलों के हाथ पैर ट्रॉली का डाला और सड़क के नीचे दब गए. जिससे उनको भारी चोटे आई है. उधर घायलों के परिजन अलसुबह अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में भी परिजन एवं घायलों में चीख-पुकार देखी गई. पुलिस ने मृतका जय देवी का शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details