राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, मामा-भांजी की मौत - Rajasthan news

धौलपुर जिले के पहाड़ी गांव के पास गुरुवार शाम को अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार मामा और भांजी की (uncle and niece died in Road Accident) मौके पर मौत हो गई.

Dholpur Road Accident
हादसे में मामा-भांजी की मौत

By

Published : Feb 3, 2022, 8:39 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर पहाड़ी गांव के पास गुरुवार शाम अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मामा और भांजी की मौके पर मौत (uncle and niece died in Road Accident) हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने हादसे की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें.Accident in Bharatpur: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर से भिड़ी, दो की मौत... दो घायल

दिनेश निवासी कैलाश पुरा अपनी भांजी मोनी के साथ बाइक से जा रहा था. मरैना कस्बे के पहाड़ी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details