राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पार्वती नदी के एनीकट में नहाने गए दो युवक डूबे...दोनों का मिला शव - dholpur news

धौलपुर में शुक्रवार देर शाम एनीकट में दो युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गए. शनिवार को दोनों युवकों का शवों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है.

दोनों का मिला शव

By

Published : Sep 4, 2021, 11:07 AM IST

धौलपुर.जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र की पार्वती नदी के गढ़ी चटोला स्थित एनीकट में शुक्रवार देर शाम दो युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गए थे. शनिवार सुबह दोनों युवकों का शवों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है. घटना के बाद दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पढ़ें- धौलपुर : पार्वती नदी के एनीकट में नहाने गए दो युवक डूबे...अंधेरे की वजह से रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक योगेश (18) और लोकेश (20) घड़ी चटोला गांव स्थित पार्वती नदी के एनीकट पर नहाने गए थे. जल संसाधन विभाग की ओर से पार्वती बांध के 2 गेट खोल कर 2223 क्यूसेक पानी रिलीज किया था, जिसके कारण एनीकट उफान पर था. एनीकट में घुसते ही दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए. दोनों युवकों को डूबता हुआ देख मौके पर मौजूद लोगों ने चींख-पुकार मचाई.

लेकिन सुविधा और संसाधनों का अभाव होने पर ग्रामीण लाचार दिखाई दिए. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैंपऊ उपखंड प्रशासन और थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसडीएम ललित मीणा, सीओ विजय कुमार एवं थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की ओर से एनीकट में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन शुक्रवार शाम अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया. इसके बाद शनिवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें दोनों के शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

एसडीएम ललित मीणा, सीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही थी. सुबह एसडीआरएफ ने दोनों के शव को रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details