राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में करंट लगने से चार मजदूर और दो युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर - sarkoli village

धौलपुर में करंट लगने से दो युवकों सहित चार मजदूर झुलस गए. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.

अस्पताल में भर्ती मजदूर

By

Published : Apr 17, 2019, 5:29 PM IST

धौलपुर. जिले में मनिया थाना इलाके के सरकोली गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से 4 मजदूरों सहित दो युवक झुलस गए. सभी झुलसे हुए लोगों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया. जहां दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.

धौलपुर में करंट लगने से चार मजदूरों सहित दो युवक घायल

जानकारी के मुताबिक सरकोली गांव में लज्जा राम पुत्र भगवान सिंह, जगदीश पुत्र केशव सिंह, माता प्रसाद पुत्र प्रकाश और भवानी पुत्र प्रकाश खेत में मशीन द्वारा बोरिंग कर रहे थे. लेकिन मशीन के स्ट्रक्चर को खड़ा करते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे बोरिंग मशीन में करंट प्रवाह हो गया.

घटना स्थल पर मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई. चारों मजदूरों को बचाने आए दो अन्य युवक झुलस गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी को मुश्किल से बचाया. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है. जहां दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण लापरवाही मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details