राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में हादसा: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की जान गई

धौलपुर के बसई नवाब मार्ग पर बुधवार को दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

धौलपुर हादसा, दो बाइक, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धौलपुर समाचार,  Dholpur accident,  two bikes , Government Community Health Center
दो युवकों की मौत

By

Published : Aug 4, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 9:18 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के बसई नवाब मार्ग पर देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत करा दिया है.

जानकारी के मुताबिक रजोरा कला गांव निवासी मनीष पुत्र मानसिंह एवं इंटकी गांव निवासी योगेश पुत्र आशाराम की बाइकों की टक्कर कस्बे के बाहर चिलिंग प्लांट के सामने हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें-मौत का 'बहाव' : दो किशोरियों के साथ भैंस चराने गई थी महिला...तीनों नाले के तेज बहाव में बहीं, 200 फीट के दायरे में मिले शव

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिए. पुलिस ने दोनों मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी. युवकों की मौत की खबर सुनकर दोनों के घरों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों के शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाए गए हैं. गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details