धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गढ़ी गजपुरा गांव के पास बुधवार को बाइक सवार दो युवकों पर 6 से अधिक लोगों (Two Youths attacked in Dholpur) ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया. इसके साथ ही फायरिंग की गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल युवक को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर एसएचओ हीरालाल ने अस्पताल पहुंच घायल से पूरे मामले की जानकारी ली. पर्चा बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
घटना की जांच कर रहे जांच अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गढ़ी गजपूरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों पर हमले का मामला सामने आया है. हमले में रामनिवास पुत्र शिव सिंह गुर्जर निवासी धीमरी घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामनिवास के रिश्तेदार रामपूजन निवासी गढ़ी गजपुरा ने बताया कि वो दोनों बाइक से भोला का पुरा गांव में किसी न्योता में खाना खाने जा रहे थे.