राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, रास्ते में घेरकर घटना को दिया अंजाम - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में दो युवकों पर गांव के 6 से अधिक लोगों ने हमला (Two Youths attacked in Dholpur) कर दिया. साथ ही फायरिंग भी की. घटना में बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Two Youths attacked in Dholpur
Two Youths attacked in Dholpur

By

Published : Dec 14, 2022, 8:28 PM IST

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गढ़ी गजपुरा गांव के पास बुधवार को बाइक सवार दो युवकों पर 6 से अधिक लोगों (Two Youths attacked in Dholpur) ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया. इसके साथ ही फायरिंग की गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल युवक को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर एसएचओ हीरालाल ने अस्पताल पहुंच घायल से पूरे मामले की जानकारी ली. पर्चा बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

घटना की जांच कर रहे जांच अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गढ़ी गजपूरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों पर हमले का मामला सामने आया है. हमले में रामनिवास पुत्र शिव सिंह गुर्जर निवासी धीमरी घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामनिवास के रिश्तेदार रामपूजन निवासी गढ़ी गजपुरा ने बताया कि वो दोनों बाइक से भोला का पुरा गांव में किसी न्योता में खाना खाने जा रहे थे.

पढ़ें. Dholpur: जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ को मारी गोली, हमलावर फरार

जैसे ही गढ़ी गजपुरा गांव के पास पहुंचे, वहां रामदास, मुन्ना, पुष्पेंद्र सहित 6 से अधिक लोगों ने उनपर हमला बोल दिया. घटना में रामनिवास के पैर पर गोली भी लगी (Two Youths attacked Over Land Dispute) है. घायल रामनिवास को अस्पताल में भर्ती कराया है. रामपूजन ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर उनपर हमला किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details