राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : करंट की चपेट में आने से दो मजदूर झुलसे, स्थिति गंभीर - dholpur

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के खेरागढ़ मार्ग पर टीनशेड की सफाई करते समय दो मजदूर करंट लगने से झुलस गए. हादसे से मार्केट में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.

workers serious injured, dholpur

By

Published : Jul 29, 2019, 11:10 PM IST

धौलपुर.सैपऊ कस्बे के खेरागढ़ मार्ग पर मार्केट में 24 वर्षीय मजदूर अशोक एवं हरिओम दुकान के टीनशेड की छत पर सफाई करने चढ़े थे. सफाई करते समय अचानक लोहे के टीनशेड में करंट दौड़ गया. जिससे दोनों मजदूर झुलस कर नीचे गिर पड़े.

करंट की चपेट में आए दो मजदूर

वहीं, इस घटना से मार्केट में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों मजदूरों को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां मजदूरों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल के बर्न वार्ड रेफर कर दिया. अशोक नामक व्यक्ति की बेहद नाजुक हालत बताई जा रही है.

पढ़ें:ACB ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पीएचईडी विभाग के AO को किया ट्रैप

दोनों मजदूरों का जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार किया जा रहा है. उधर मामले की सूचना पाकर सैपऊ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मजदूर के परिजनों को बुलाकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details