धौलपुर.कंचनपुर थाना पुलिस ने 5 अप्रैल 2021 को करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा तीन युवकों से हथियारों की नोक पर की गई लूट के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई बोलेरो गाड़ी के साथ अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है. चौमूं शहर के तीन लोगों के साथ करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, जयपुर के चौमूं निवासी तीन लोग कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ खिराना में थ्रेसर मशीन खरीदने आए थे. लेकिन रास्ते में बदमाश 24 वर्षीय गोपेश पुत्र पुत्र महेश गौड़ और 21 वर्षीय गजेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी सिंगोरई अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ रास्ते पर पहुंच गए. आरोपियों ने चौमूं निवासी तीनों लोगों को रास्ते में पकड़ लिया. तीनों लोगों के साथ मारपीट कर बदमाश बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन और सात हजार रुपए से अधिक की नकदी लूट कर फरार हो गए थे.