राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आगरा-मुंबई सड़क मार्ग पर हादसा: दो ट्रकों की भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, तीन की हालत नाजुक - truck drivers flew away after accident

धौलपुर में आगरा-मुंबई राजमार्ग पर दो ट्रकों का एक्सीडेंट हो गया. ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Two trucks collided on national highway
आगरा-मुंबई सड़क मार्ग पर हादसा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 5:56 PM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के नजदीक दो ट्रक में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दोनों ट्रक में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि शनिवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट के नजदीक दो ट्रक में भयानक टक्कर हो गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल विनीत पुत्र भगवान दास, कृष्ण पुत्र कल्याण सिंह, संपत पुत्र मोहर सिंह, सरीन पुत्र सरदार सिंह, तुलसीदास पुत्र रमेश सिंह को जिला अस्पताल भर्ती कराया. तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. उन्होंने बताया कि दोनों दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है. दोनों के चालक फरार हो चुके हैं.

पढ़ें:धौलपुर में टेंपो और बाइक के बीच भिड़ंत, 6 लोग घायल

ओवरटेक की वजह से हुआ हादसा: थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि दोनों ट्रक का एक्सीडेंट ओवरटेक करने की वजह से हुआ. दोनों तेज रफ्तार में आ रहे थे. एक ट्रक आगरा एवं दूसरा ट्रक मुरैना की तरफ से आ रहा था. मुरैना की तरफ से आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक से ओवरटेक किया था. सिंगल साइड में दोनों ट्रक होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया. प्रारंभिक जांच में दोनों ट्रक की लापरवाही सामने आई है. पुलिस इस संबंध में गहन अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details