धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके की न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में चोरी करने आए चोर कॉलोनी वासियों के हत्थे चढ़ गए. एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया, जबिक दूसरे को पुलिश ने दबिश देकर पकड़ लिया. चोरों के कब्जे से तलाशी लेने पर एक अवैध 315 बोर का देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र की न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में श्रीकांत शर्मा के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिस वक्त चोर घर में घुसे थे, उसी वक्त घर के मालिक श्रीकांत शर्मा रामेश्वर धाम की यात्रा से वापस घर लौटे थे. उन्होंने मौके से एक चोर रवि (23) पुत्र छविराम निवासी माता बसैया को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी फरार हो गया. सूचना पर हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी नोबेल सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.