धौलपुर. जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र और कंचनपुर थाना क्षेत्र के दो किशोर की पानी में डूबने से मौत हो (Two teenagers died due to drowning in water) गई. बसईडांग थाना क्षेत्र के मगजीपुरा गांव में एक 16 वर्षीय किशोर की कुएं में डूबने से मौत हो गई. तो वहीं कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरामदारी के 12 वर्षीय किशोर की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी: बसईडांग थाना क्षेत्र के मगजीपुरा गांव में 16 वर्षीय किशोर की कुएं में डूबने ग्रामीणों की ओर सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में डूबे किशोर के शव को बाहर निकाला और शव को राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरामदारी में भी एक 12 वर्षीय किशोर की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई.
ननिहाल आया था किशोर: मृतक 16 वर्षीय किशोर के नाना निहाल सिंह ने बताया कि किशोर अपनी मां के साथ सौंहा गांव अपने नानिहाल आया था. बुधवार को अंकित गांव के अन्य बच्चों के साथ पास में स्थित कुएं पर नहाने गया था, जहां अंकित अचानक से असंतुलित होकर कुएं में गिर गया और कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई. जिस पर ग्रामीणों ने पहले अंकित को निकालने का प्रयास किया,लेकिन जब सफल नहीं हो पाए तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई.