धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में गांव पंजू पुरा में बच्चों में हुए मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर धावा बोल दिया. वहीं, हल्ला सुनकर बचाने आए सभी परिजनों से एक पक्ष के लोगों ने मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और मारपीट के दौरान घायल हुई दो महिलाओं को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राजवीर ने बताया कि परिवार के बच्चों का पड़ोसी भरत सिंह के बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद को लेकर आरोपी भरत सिंह पक्ष के लोगों ने एक राय होकर हाथों में लाठी, डंडा और भूखनी लेकर पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया. सभी ने घर में काम कर रही महिलाओं पर लाठी, डंडा और भूखनी से मारपीट शुरू कर दी. उसने आरोप लगाया कि हल्ला सुनकर घर के अन्य परिजन बचाने आए तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब छह लोग घायल हो गए. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए.