बसेड़ी (धौलपुर). राजस्थान के धौलपुर से मारपीट की खबर सामने आई है. शुक्रवार को सरमथुरा उपखंड के आंगई कस्बा में (Sarmathura Subdivision Crime News) एक ही परिवार के दो लोगों में पार्वती बांध पर मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि घर पहुंच कर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
झगड़े में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर नीरज मीणा ने बताया कि आंगई में दो पक्षों में झगड़ा (Two Sides Clash in Fishing Dispute Seven Injured) होने के कारण पुलिस ने सात लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.