धौलपुर. डीएसटी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो पांच-पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश भरत गुर्जर पर भरतपुर पुलिस की तरफ से 5000 हजार का इनाम रखा हुआ था. वहीं बदमाश अजय शर्मा पर मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने 5000 हजार का इनाम रखा था. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ धौलपुर और मध्य प्रदेश में कई संगीन मामले दर्ज हैं.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में दस्यु उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बदमाश और डकैतों के लिए चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को जिला डीएसटी टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय 5 हजार का इनामी बदमाश भरत गुर्जर अपने गांव आया हुआ है. डीएसटी टीम ने गांव पहुंचकर बदमाश भरत गुर्जर को घेराबंदी करके दबोचा.