धौलपुर. शहर के निहलगंज थाना क्षेत्र के कायस्थ पाड़ा मोहल्ले में पुराने मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष के 5 लोगों ने हथियारों से लैस होकर बीती रात एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी, जिसमें गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायलों को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घायल राजकुमार पुत्र नवल सिंह ने बताया कुछ दिन पहले मोहल्ले में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. उस समय उन्होंने दोनों पक्षों के झगड़े का बीच-बचाव कर मामला को शांत करवाया था. इसी बात को लेकर एक पक्ष खुन्नस मान बैठा और पीड़ित परिवार से दुश्मनी बना ली. पीड़ित ने बताया पुराने मामले को लेकर शनिवार रात करीब 2 बजे 5 लोग उसके घर में हथियारों से लैस होकर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. साथ ही आरोपियों ने इस दौरान फायरिंग कर दी, जिस में गोली लगने से 40 वर्षीय राजकुमार, पुत्र नवल सिंह और 27 वर्षीय सौरभ, पुत्र सियाराम घायल हो गए.