धौलपुर. सैपऊ उपखंड इलाके के सखवारा मार्ग पर बुधवार देर शाम को पार्वती नदी की रपट पार करने के प्रयास में बड़ा हादसा हो गया. नदी के तेज बहाव को पार करने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के अंदर पानी भर गया जिस कारण वाहन समेत उसमें सवार दो लोग बह गए. वहीं ट्रैक्टर में सवार एक अन्य युवक तैरकर सुरक्षित निकल गया.
घटना से पुलिस एवं स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सीओ विजय कुमार एवं थाना प्रभारी भंवर सिंह भी सूचना पर मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन अभी तक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं दोनों लोगों का सुराग नहीं लग सका है.
गुरुवार सुबह नदी में पानी की आवक कम होने पर प्रशासन ने दोबारा रेस्क्यू शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन पानी में डूबे दोनों युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग सका है. सीओ विजय कुमार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रहा है, गुरुवार देर शाम तक पानी में डूबे दोनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
पढ़ें-उदयपुर के सरगना बांध में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मंसूरपुर निवासी पोप सिंह (35) पुत्र हुकम सिंह एवं बंटी पुत्र पातीराम लोधा 40 वर्ष सखवारा नदी की रपट को पार करके मनिया जा रहे थे. पोप सिंह के परिजनों ने बताया कि वे बुआ के घर भैंस लेने जा रहे थे. नदी की रपट पर बह रहे पानी का अंदाजा नहीं होने की वजह से उसने ट्रैक्टर ट्रॉली को पानी के अंदर घुसा दिया. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली नदी की बीच धार में पहुंचा तो बेकाबू होकर बहने लगा.
एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश पढ़ें-दौसा के गेटोलाव बांध में युवक की डूबने से मौत...बचाने गया दोस्त भी डूबने लगा तो लोगों ने उसकी जान बचाई
ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दोनों युवक भी पानी में डूब गए जबकि एक वाहन में सवार एक अन्य युवक तैरकर सुरक्षित बच गया. हादसे की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को ही तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना ग्रामीणों ने कौलारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार एवं थाना प्रभारी भंवर सिंह ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम बुलाई. प्रशासन की ओऱ से रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन अभी तक दोनों युवक एवं ट्रैक्टर ट्रॉली का सुराग नहीं लग सका है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. अगर पुलिस और प्रशासन जिम्मेदारी के साथ अवरोधक लगाकर आवागमन पर प्रतिबंध लगाती तो हादसा नहीं होता. फिलहाल प्रशासन की टीम रेस्क्यू कर रही है.