धौलपुर.जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना हाई-वे 123 से लगे निनोखर का पुरा गांव के पास हुई. यहां मैक्स गाड़ी ने एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरा हादसा नेशनल हाई-वे 44 स्थित जसवंत की कोठी के पास हुआ, जिसमें एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इन दोनों ही सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई.
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है. एक मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय दीपाराम पुत्र मंगलसिंह कुशवाहा निवासी निनोखर का पुरा के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र सालिगराम गुर्जर निवासी विपरपुर थाना सदर बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -Accident In Dholpur : सड़क हादसे में युवक की मौत, मां से मिलकर पैदल घर जा रहा था