धौलपुर. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्राण एवं रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज तथा तहसीलदार भगवतशरण त्यागी ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद क्षेत्र में गैर अनुमति श्रेणी की दुकान तथा गोदाम खुले पाए जाने पर सीलिंग तथा जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
तहसीलदार त्यागी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रा में रेडीमेड कपड़े तथा साड़ी की दुकान तथा व्यापारियों के घरों में स्थित गोदामों से कपड़े का व्यापार संचालित होने की जानकारी मिली. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जगदीश पुत्रा नत्थीलाल की दुकान सील कर 21 हजार का जुर्माना, सुहाना फैशन पॉइंट संचालक गंगा पत्नी चंदन पर 5 हजार का जुर्माना कर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई है.