धौलपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को दो और नए covid-19 के रोगी मिलने से कोरोना रोगियों का आंकड़ा 74 हो गया है. वहीं, जिले में अधिकांश कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि यात्रा के कारण हुई है.
कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा पहुंचा 74 हालांकि चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत और सराहनीय प्रयासों से 59 मरीजों को कोरोना से रिकवर कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. शेष बचे covid-19 एक्टिव केसों का जिला अस्पताल बाड़ी राजकीय चिकित्सालय और जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पढ़ेंः धौलपुर: एक महिला चिकित्साकर्मी समेत 3 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों में एक बाड़ी लीलावती कॉलोनी निवासी महिला है जो 6 जून को दिल्ली से धौलपुर आई थी. धौलपुर आने पर 7 जून को उसकी जांच कराई गई थी. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई हैं. वहीं दूसरा पॉजिटिव धौलपुर के बाग भावा साहब के बाग का निवासी है जो कि 5 जून को दिल्ली से धौलपुर आया था और 7 जून को उसकी जांच की गई. जिसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि covid-19 के दोनों मरीजों की केस हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही दोनों मरीजों के परिवारजनों की जांच भी की जा रही हैं.
पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 11,651 पर
बता दें कि अब तक जिले में कुल covid-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 74 है. जिनमें से 6 मरीज जयपुर में थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है और एक मरीज ठीक हो चुका है. अभी जयपुर में एक्टिव केस धौलपुर के चार है. साथ ही धौलपुर में अब तक कुल 68 covid-19 पॉजिटिव केस थे. वहीं जिले का टोटल covid-19 का आंकड़ा 74 पर पहुंच गया है.