राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 40

धौलपुर में शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 का संक्रमण पैर पसारने लगा है. रविवार को बाड़ी उपखंड और बसेड़ी उपखंड में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो गई है.

Dholpur news, corona positive, corona virus
धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले पाए गए

By

Published : May 24, 2020, 4:33 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 का संक्रमण पैर पसारने लगा है. पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से कोविड-19 पोजिटिव का आंकड़ा 40 पहुंच गया है. रविवार को बाड़ी उपखंड और बसेड़ी उपखंड में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं.

धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले पाए गए

बताया जा रहा है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों की कोरोना टेस्ट कराकर होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. संक्रमित मरीजों में बाड़ी इलाके के व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र के पुणे शहर से प्राप्त हुई है. वहीं बसेड़ी उपखंड के रहने वाले व्यक्ति की गुजरात के अहमदाबाद शहर से प्राप्त हुई है. गौरतलब है कि जिले में कोविड-19 संक्रमण का खतरा अब फैलता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

पिछले 3 दिनों से लगातार जिले में अलग-अलग गांव से कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जो जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए चिंताजनक विषय है. उधर लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत भी देखी जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि रविवार को दो और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

संक्रमित पाया गया पहला व्यक्ति बाड़ी थाना क्षेत्र के उमरेह गांव का निवासी है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र के पुणे शहर से आया हुआ था, जिसका सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वही दूसरा संक्रमित व्यक्ति बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव जारगा निवासी है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद शहर से आया हुआ था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

यह भी पढ़ें-राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

डॉ. गोयल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों रोगियों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है, जिनका उपचार शुरू हो गया है. संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. जितने भी लोग संपर्क में आए होंगे सभी को कोरोना टेस्ट करवाकर होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. जिले में रविवार को दो और कोरोना मरीज मिलने से आंकड़ा 40 पहुंच गया है. वहीं 22 कोरोना पॉजिटिव को रिकवर कर चिकित्सा विभाग डिस्चार्ज कर चुका है.

वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने दोनों गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं दोनों गांव की सीमाओं भी सील कर दी गई है. आवागमन पर पूरी तरह से पुलिस-प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details