धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर सोमवार रात को गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दो बाइकों पर खड़े चार बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से कॉन्स्टेबल गोली लगने से घायल हुआ था. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों पर अपराधियों को थाना इलाके के यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःछोटी सी बात पर बस चालकों ने गैंग बनाकर ड्राइवर को पीटा, Video हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक सैपऊ पुलिस थाने का गश्ती दल सोमवार देर रात करीब 10 बजे एनएच 123 पर सालेपुर गांव के पास गश्त कर रहा था. पुलिस टीम को गश्त के दौरान दो बाइकों पर चार युवक संदिग्ध परिस्थिति में दिखाई दिए थे. पुलिस ने गाड़ी को रोक कर बदमाशों से पूछताछ शुरू कर की.
इसी दौरान एक बदमाश ने देसी तमंचा से पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से थाने का कॉन्स्टेबल मानवेंद्र सिंह घायल हो गया. फायरिंग की घटना से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश खेतों में फरार हो गए और दो अन्य बाइक से भरतपुर सड़क मार्ग की तरफ भाग हो गए.
घायल कॉन्स्टेबल को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.