राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः गश्त के दौरान बदमाशों ने सोमवार को पुलिस पर की थी फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार - गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग

धौलपुर में सोमवार को पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.

धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग, Firing on police in Dholpur
पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 5:16 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर सोमवार रात को गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दो बाइकों पर खड़े चार बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से कॉन्स्टेबल गोली लगने से घायल हुआ था. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों पर अपराधियों को थाना इलाके के यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःछोटी सी बात पर बस चालकों ने गैंग बनाकर ड्राइवर को पीटा, Video हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक सैपऊ पुलिस थाने का गश्ती दल सोमवार देर रात करीब 10 बजे एनएच 123 पर सालेपुर गांव के पास गश्त कर रहा था. पुलिस टीम को गश्त के दौरान दो बाइकों पर चार युवक संदिग्ध परिस्थिति में दिखाई दिए थे. पुलिस ने गाड़ी को रोक कर बदमाशों से पूछताछ शुरू कर की.

पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार

इसी दौरान एक बदमाश ने देसी तमंचा से पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से थाने का कॉन्स्टेबल मानवेंद्र सिंह घायल हो गया. फायरिंग की घटना से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश खेतों में फरार हो गए और दो अन्य बाइक से भरतपुर सड़क मार्ग की तरफ भाग हो गए.

घायल कॉन्स्टेबल को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

थाना प्रभारी ने बताया मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से शातिर बदमाश 22 वर्षीय नरेश पुत्र दुर्ग सिंह निवासी जगनेर जिला आगरा और 24 वर्षीय विनोद पुत्र मंगल सिंह निवासी कोटरा जिला धौलपुर को यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःसीकर ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 15 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि बाइक सवार चारों बदमाश थाना इलाके के सालेपुर गांव के पास हाईवे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. चारों बदमाश किसी व्यापारी या अन्य व्यक्ति की सुनियोजित तरीके से रेकी कर रहे थे.

हाईवे पर तिराहा होने के कारण बदमाशों को फरार होने में सुगमता थी. लिहाजा वारदात के लिए सुरक्षित स्थान को बदमाशों ने चुना था, लेकिन ऐन वक्त पर बदमाशों का पुलिस से ही मुकाबला हो गया. लिहाजा कोई बड़ी वारदात नहीं हुई. उन्होंने बताया वारदात में शामिल रहे दो अन्य बदमाश करुआ और गूंगा फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

गिरफ्तार बदमाश की बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे अनुसंधान के दौरान बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Aug 10, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details