राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामेश्वर जाटव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर में हुए रामेश्वर जाटव हत्याकांड मामले में पुलिस आज कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

रामेश्वर जाटव हत्याकांड , दो आरोपी गिरफ्तार,  पुलिस ने किया गिरफ्तार, Rameshwar Jatav massacre,  two accused arrested , police arrested
रामेश्वर जाटव हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 3:51 PM IST

धौलपुर. जिले के बहुचर्चित रामेश्वर जाटव हत्याकांड मामले में पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना इलाके से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्याकांड को लेकर दलित समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने के साथ लंबे समय तक प्रदर्शन कर रहे थे. स्थानीय पुलिस ने आज हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया थाना क्षेत्र के गांव अब्दलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने दलित समाज के रामेश्वर जाटव की 28 अप्रैल 2021 को पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. मृतक के परिजनों ने करीब एक दर्जन दबंगों के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था.

रामेश्वर जाटव हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि उस समय पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी 29 वर्षीय भोला उर्फ नरेंद्र ठाकुर पुत्र गोकुल सिंह एवं 24 वर्षीय भूदेव पुत्र गोकुल सिंह फरार थे. दोनों हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे. जिन्हें स्थानीय पुलिस ने आज थाना इलाके से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:रामेश्वर जाटव हत्याकांड: 5-5 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश MP से गिरफ्तार

रामेश्वर हत्याकांड को लेकर दलित समाज में भारी आक्रोश देखा गया था. परिजनों को साथ लेकर दलित समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के साथ हाईवे भी जाम किया था. लगातार हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. स्थानीय पुलिस ने हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details