धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक युवक को अपहरण की अवस्था में बड़ापुरा के जंगलों से मुक्त कराया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी (Two Kidnappers Arrested in Dholpur) गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि युवक महिला दोस्त से मिलने गया था, जिसकी तलाश की जा रही है. महिला का लोकेशन खंगाल कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि दौसा जिले के दिनेश शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा निवासी पुजारियों की ढाणी केशवपुरा थाना इलाका बसवा की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से एक प्रेमवती नाम की महिला से हुई थी. लंबे समय तक चले वार्तालाप के बाद महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसा लिया और मुलाकात करने के लिए करौली शहर में बुला लिया. युवक दिनेश शर्मा महिला दोस्त से मुलाकात करने के लिए करौली आ गया.
इसी दौरान दो लोग और महिला के पास पहले से ही मौजूद रहे थे. इसके बाद दोनों लोग अपहरण कर युवक को धौलपुर जिले के सर मथुरा थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव के जंगलों में ले आए. जहां से अपहृत युवक के परिजनों से 5 लाख की रंगदारी की छोड़ने के एवज में मांग कर डाली. इस दौरान युवक के परिजनों ने दौसा जिले के बसवा थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. जब अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन किया तो पैरों तले जमीन खिसक गई. 5 लाख की फिरौती की मांग से परिजनों के होश उड़ गए.